आधा घंटा ज्यादा एप इस्तेमाल करने लगे हैं भारतीय

सचिन श्रीवास्तवडाटा एनालिस्ट कंपनी की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीयों ने 2017 के पहले तीन महीने में प्रतिदिन 2.5 घंटे एप का इस्तेमाल किया। 2016 में यह हर यूजर हर रोज 2 घंटे एप का इस्तेमाल करता था।
------------------------------
विकसित देशों से आगे
1.5 से 2 घंटे इस्तेमाल करते हैं एप प्रतिदिन अमरीका, ब्रिटेन, जर्मनी और फ्रांस के यूजर
--------------------
1 लाख करोड़ घंटे ज्यादा इस्तेमाल किया एप का दुनिया के सभी यूजर्स ने कुल मिलाकर, 2016 के मुकाबले
--------------------------------
09 एप इस्तेमाल करता है प्रतिदिन औसतन वैश्विक यूजर
10 एप प्रतिदिन इस्तेमाल के साथ ब्राजील, चीन और भारतीय यूजर्स आगे
-----------------------
80 के करीब एप इंस्टॉल किए औसत भारतीय स्मार्टफोन यूजर ने साल के पहले तीन महीनों में
40 से ज्यादा एप का इस्तेमाल करता है औसत भारतीय यूजर हर महीने
----------------------------------------
स्रोत: एप एनी की रिपोर्ट 
-------------------------------