ऑनलाइन सर्च : यात्रा से पहले मुंबईकर करते हैं सबसे ज्यादा सर्च

सचिन श्रीवास्तवहालिया सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक यात्रा पर जाने से पहले ऑनलाइन सर्च के मामले में मुंबई के लोग सबसे आगे हैं, जबकि 2.36 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ राज्यों में गुजरात सबसे पीछे है।
स्रोत: एसोसिएशन ऑफ टूरिज्म ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन इंडिया और माईटूररिव्यू
-----------------------------------
यात्रा सर्च में शीर्ष शहर
शहर हिस्सेदारी
मुंबई 11.6 प्रतिशत
बंगलूरु 10.38 प्रतिशत
हैदराबाद 9.98 प्रतिशत
चेन्नई 9.40 प्रतिशत
नई दिल्ली 5.79 प्रतिशत
लखनऊ 5.76 प्रतिशत
पुणे 5.64 प्रतिशत
कोच्चि 5.46 प्रतिशत
---------------------------------------------
राज्यों में यात्रा सर्च
महाराष्ट्र 19.48 प्रतिशत
कर्नाटक 12.38 प्रतिशत
तेलंगाना 10.98 प्रतिशत
दिल्ली 10.56 प्रतिशत
------------------------------------------
75 प्रतिशत हनीमून ट्रिप की होती है ऑनलाइन बुकिंग
73 प्रतिशत ग्राहक ऑनलाइन बुकिंग इसलिए करते हैं कि इसमें सभी चीजों का ख्याल रखा जाता है
36 प्रतिशत लोग अपने दोस्तों की फोटो से प्रभावित होकर तय करते हैं घूमने की जगह
82 प्रतिशत लोग रिव्यू के आधार पर तय करते हैं होटल बुकिंग