अंधविश्वास : कुछ फुटकर नोट्स और टॉप के अंधविश्वासियों पर एक नजर: भाग तीन
बॉलीवुड के शहंशाह से लेकर संजय दत्त और गोविंदा से लेकर मॉड करीना कपूर तक, सभी सदियों से चले आ रहे अंधविश्वास और शुभ-अशुभ में विश्वास रखते हैं। लकी मस्कट, जेम्स, कलर्स और चाम्र्स में उनकी आस्था कुछ ज्यादा ही है। फिल्मी दुनिया के कॉर्पोरेट मैनेजर ऐसे विशेषज्ञों की सेवाएं लेते हैं जो अत्याधुनिक तरीकों से मीडिया व मनोरंजन बाजार के रुझान का पता लगाते हैं और इनके आधार पर फिल्म उद्योग के लिए फायदेमंद पुर्वानुमान लगाते हैं।
एक्टर बॉबी डार्लिंग जैसे लोग कम ही हैं, जो अंधविश्वास की गिरफ्त से बाहर आ गये हैं। वह कहती हैं, 'पहले मैं हर अच्छी बात पर टच वुड कहती थी। यह नहीं, मैं एक लकड़ी का टुकड़ा भी अपने बैग में रखती थी। गुरुवार को पीले कपड़े पहनना भी मैं शुभ मानती थी, लेकिन बिल्ली का रास्ता काटना मेरे लिए हमेशा से शुभ रहा है।'
बॉलीवुड के शहंशाह से लेकर संजय दत्त और गोविंदा से लेकर मॉड करीना कपूर तक, सभी सदियों से चले आ रहे अंधविश्वास और शुभ-अशुभ में विश्वास रखते हैं। लकी मस्कट, जेम्स, कलर्स और चाम्र्स में उनकी आस्था कुछ ज्यादा ही है। फिल्मी दुनिया के कॉर्पोरेट मैनेजर ऐसे विशेषज्ञों की सेवाएं लेते हैं जो अत्याधुनिक तरीकों से मीडिया व मनोरंजन बाजार के रुझान का पता लगाते हैं और इनके आधार पर फिल्म उद्योग के लिए फायदेमंद पुर्वानुमान लगाते हैं।
एक्टर बॉबी डार्लिंग जैसे लोग कम ही हैं, जो अंधविश्वास की गिरफ्त से बाहर आ गये हैं। वह कहती हैं, 'पहले मैं हर अच्छी बात पर टच वुड कहती थी। यह नहीं, मैं एक लकड़ी का टुकड़ा भी अपने बैग में रखती थी। गुरुवार को पीले कपड़े पहनना भी मैं शुभ मानती थी, लेकिन बिल्ली का रास्ता काटना मेरे लिए हमेशा से शुभ रहा है।'
- बॉबी के लिए भले बिल्ली शुभ हो, लेकिन एक्टर नगमा इसे बेहद अशुभ मानती हैं। वह तो इतनी अंधविश्वासी हैं कि काली बिल्ली के रास्ता काटने पर इंतजार करती हैं कि कोई पहले रास्ता पार कर ले।
- कुछ ऐसा ही हाल मुनमुन सेन की बेटी रिया सेन का है। वह कैंची को उल्टे हाथ में रखना या 13 नंबर के मकान या होटल के कमरे में रहना बिल्कुल पसंद नहीं करती।
- एकता कपूर, राकेश रोशन, करण जौहर जैसी हस्तियों का 'के' अक्षर से लगाव जगजाहिर है। एकता कपूर ने अपने सीरियलों के नाम 'क' अक्षर पर तो रखे ही हैं, उनके टाइटल में कई 'क' हैं। एकता कपूर काला टीका लगा कर रखती हैं साथ ही उन्होंने अपने आफिस के बाहर एक मरा हुआ चूहा लटकाकर रखा है।
- कहते हैं कि जितेंद्र ने भी फिल्म जॉइन करने से पहले अपने नाम में बदलाव किया था, तो तुषार कपूर ने भी अपने नाम की स्पेलिंग बदल ली है। इसके अलावा बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने अपने नाम की स्पेलिंग बदली है।
- पूर्व मिस वल्र्ड डायना हेडन कुछ गिराती हैं, तो अपने बाएं कंधे पर कुछ नमक छिड़क लेती हैं।
- लता मंगेशकर अपनी बड़ी सी हीरे की अंगूठी को बेहद लकी मानती हैं।
- शिल्पा शेट्टी तो इस मामले में अपनी मम्मी की ही बात मानती हैं। मम्मी ने उन्हें पीला नीलम पहनने को कहा और उनका मानना है कि यह उनके लिए लकी भी साबित हुआ है।
- कुणाल कपूर खाने के दौरान अपनी थाली में कुछ न कुछ अंश छोड़ देते हैं, ताकि उनकी जिंदगी में कुछ अच्छा हो। साथ ही वे किसी अच्छी बात पर टच वुड जरूर कहते हैं।
- काजोल का मानना है कि जिस भी फिल्म की मेकिंग के दौरान उनके साथ कोई दुर्घटना होती है, वह फिल्म हिट हो जाती है।
- बड़े और स्थापित निर्माताओं के ज्योतिषियों और गुरुओं की शरण में जाने के किस्से आम हैं।
- इमरान हाशमी 8 नंबर को लेकर अंधविश्वासी हैं। उनका मानना है कि उनकी जो भी फिल्म 8 अंकों के साथ (तारीख या नाम) रिलीज होगी, वह फ्लॉप हो जाएगी।
- हिमेश रेशमिया भी पागलपन की हद तक अंधविश्वासी हैं। अपनी फिल्म का शीर्षक भी वह अंकशास्त्र के आधार पर रखते हैं। फिल्म के मुहूर्त से लेकर उसकी रिलीज तक की सभी तारीख कंपनी के ज्योतिषी से पूछकर तय की जाती हैं।
- सुपर स्टार अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय पत्थरों में यकीन रखते हैं। अमिताभ बच्चन कई तरह के पत्थरों की अंगूठियां पहनते हैं। अमिताभ बच्चन ने अभिषेक की शादी के पहले ऐश्वर्या की कुंडली में मांगलिक दोष को दूर करने के लिए वाराणसी मे 4 घंटे की पूजा की थी।
- अपनी हर फिल्म के मुहुर्त से पहले हेमा मालिनी इडली-चटनी खाती थी।
- पूरी फिल्म इंडस्ट्री इस बात पर एकमत है कि साल के पहले सप्ताह में फिल्म रिलीज करने से उसका फ्लॉप होना तय है। इसीलिए साल के पहले शुक्रवार को कोई फिल्म रिलीज नहीं की जाती।
(राजनीति जगत में भी अमेरिका से भारत तक अंधविश्वासियों की कमी नहीं है। जानेंगे अगली पोस्ट में)