गपशप में माहिर और मददगार होते हैं उत्तर भारतीय हवाई यात्री

एक्सपीडिया हवाई यात्री शिष्टाचार सर्वे 2017
उत्तर भारतीय धार्मिक और राजनीतिक मुद्दों पर करते हैं बातचीत। देश के औसत से 5 प्रतिशत ज्यादा।
-----------------------------------------
1002 हवाई यात्रियों के इंटरव्यू पर आधारित निष्कर्ष
03 से 06 फरवरी के बीच किया गया सर्वे
--------------------------------------------
62 प्रतिशत उत्तर भारतीय यात्रियों ने कहा, वे उड़ान के दौरान सहज महसूस करते हैं धार्मिक और राजनीतिक बातचीत में
65 प्रतिशत उत्तर भारतीय अनजान सहयात्री से भी करते हैं बातचीत। राष्ट्रीय औसत 60 प्रतिशत।
75 प्रतिशत उत्तर भारतीय, कोई यात्री दुव्र्यवहार कर रहा है, तो इसकी शिकायत  फ्लाइट अटैंडेंट से करते हैं। किसी अन्य क्षेत्र के मुकाबले सबसे ज्यादा।
69 प्रतिशत उत्तर भारतीय, सामान आदि निकालने में करते हैं अन्य की मदद। राष्ट्रीय औसत 67 प्रतिशत।
63 प्रतिशत सह यात्री की जरूरत पर बदल लेते हैं अपनी सीट। राष्ट्रीय औसत 59 प्रतिशत।
52 प्रतिशत उत्तर भारतीय पिछली सीट लेना पसंद करते हैं
50 प्रतिशत उत्तर भारतीय यात्रा के दौरान लेते हैं हार्ड ड्रिंक