पिछले दिनों राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने भारतीय मीडिया को सलाह दी थी कि कार्टून को अख़बारों के पहले पेज पर वापस लाया जाना चाहिए क्योंकि इससे लोगों को सुबह मुस्कुराने का मौक़ा मिलता है । साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अख़बार के पहले पन्ने पर राजनीति की ख़बरों को कम किया जाना चाहिए । निजी तौर पर में राजनीति को पहले पन्ने पर देने के साथ ही इस बात का भी समर्थक हूँ कि क्यों पाठक के सामने देश की हंसती मुस्कुराती तस्वीर रखी जाये जो जैसा है वैसा दिखे की तर्ज़ पर कालिख क्यों ना सुबह सुबह आपके दिन को तय करे । साथ ही में यह भी मानता हूँ कि कार्टून को देखने से हंसी नहीं बल्कि अफ़सोस ही होता है हमारे समय की विदुर्प्ताओं पर जिसे हम हंसकर टाल देते हैं । यकीन नहीं होता तो नीचे दिए कार्टून पर नज़र डालिये ......