दोपहर में हरिओम राजोरिया से बात हो रही थी. फिर शाम में हुई और फिर अभी देर रात. एक बेचैन कवि से बातचीत करने से अमूमन बचता हूं, लेकिन हरिओम फिर फिर सामने आते हैं. अपनी असहमतियों, बेचैनियों और सवालों के साथ. जो हरिओम को जानते हैं, वे यह भी जानते हैं कि वे हमारे समय के उन विरले कवियों में से हैं, जिनके रचनाकर्म से उनके जीवन का अंदाजा लगाया जा सकता है. यानी उनकी रचना और जीवन में दूरी तकरीबन न के बराबर है. हरिओम की रचनाएं उनके जीवन पर चस्पां है और उनका जीवन, रचनाओं की जुबान है. हरिओम का जिक्र इसलिए कि आज उन्होंने एक कविता लिखी है. अपनी नागरिक जिम्मेदारी की पहली शर्त पर. यह एक नागरिक का मत है, जो बिना किसी लागलपेट के जानता है कि उसे किनको वोट नहीं देना है... तो लीजिए ये कविता...
एक नागरिक कठोरता जिनके चेहरों से चूती है जो कठोर और कड़े निर्णय लेते हैं हर हमेशा रहते हैं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहनते हैं झक सफेद कपड़े और एक परिंदा भी बीट नहीं कर सकता जिनके कपड़ों पर क्षमा करना मैं उन्हें वोट नहीं कर सकता
मैं चमचमाती सड़कें देखकर वोट नहीं करता क्योंकि वे तो बनी ही हैं हमारे पैसों और पसीने से मैं लकदक अटारियां और अट्टालिकाएं देखकर वोट नहीं करता क्योंकि हम जैसे लोग उनमें कहां रहते हैं मैं त्रिशूल और तलवारें देखकर वोट नहीं करता क्योंकि उनका अपना कोई धर्म नहीं होता आपका नाम ही अगर विकास कुमार है आप सचमुच मुझे क्षमा करना मैं किन्हीं विकास कुमार को वोट नहीं करता
जो न हुआ अपनी जात का क्या होगा वह अपने बाप का? आप मुझे क्षमा करना ऐसी कहावतें गढ़ने वालों को मैं अपना वोट नहीं कर सकता!!!
सचिन श्रीवास्तव
मूलत: घुमक्कड़। इतिहास, दर्शन, सामाजिक सैद्धांतिकी, तकनीक, सोशल मीडिया, कला, साहित्य, फिल्म और क्रिकेट के अध्ययन में गहरी दिलचस्पी। संविधान, न्याय, लोकतंत्र के साथ तकनीक की राजनीति की परतें खोलने की कोशिश। मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के ओंडेर गांव में जन्म। शुरुआती पढ़ाई-लिखाई मुंगावली और गंज बासौदा में। किशोरवय में भारतीय जन नाट्य मंच (इप्टा) से जुड़ाव। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विवि, भोपाल से स्नातक। जालंधर, रांची, मेरठ, कानपुर, लुधियाना, भोपाल, इंदौर, गाजियाबाद, मुंबई, नोएडा आदि शहरों में विभिन्न मीडिया संस्थानों में नौकरियां। डायरी से कविता और कहानी से रिपोर्ताज तक विभिन्न विधाओं में फुटकर लेखन। इन दिनों अपने शहर भोपाल में बतौर सामाजिक—राजनीतिक कार्यकर्ता उम्र को तुक देने की कोशिश... More